गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
बागेश्वर। तहसील के दूरस्थ गांव हवील कुलवान में गुलदार का आतंक है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। दूरस्थ गांव हवील कुलवान में आए दिन गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। गांव के जागरूक नागरिक महेश भट्ट ने बताया कि सायं होते ही गुलदार गांव में आ रहा है। गुलदार के डर से लोग घरों में दुबक रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार अब तक दर्जनों मवेशियों को निवाला बना चुका है। इससे लोग अपने पशुओं को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि गांव में गरीब लोग बकरी पालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। लेकिन आए दिन गुलदार उन पर हमला कर रहा है। उन्होंने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।