जंगल में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पट्टी मवालस्यूं के ग्राम कोटा में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया।
रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुष्पा देवी अन्य महिलाओं के साथ घास लेने गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों से निकले गुलदार ने पुष्पा देवी पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद महिलाओं के शोच मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुष्पा देवी को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, गांव में लगातार बढ़ रही गुलदार की धमक पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार की धमक से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलवाना चाहिए।