स्कूटी व बाइक सवार पर गुलदार ने हमला किया
चम्पावत। गुलदार ने स्कूटी और बाइक सवार पर हमला कर दिया। घटना में आईटीबीपी जवान समेत एक अन्य बाल-बाल बच गए। शोर मचाने पर गुलदार जंगल में भाग गया। लोहाघाट के गलचौड़ा क्षेत्र में गुलदार ने दो लोग पर हमला बोल दिया। शनिवार देर शाम चनकांडे निवासी विपिन पांडेय स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान छमनियाचौड़ स्टेडियम के समीप एक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर गुलदार जंगल में भाग गया। उन्होंने इसकी जानकारी पास ही में दुकान में बैठे लोगों को दी। विपिन पांडेय ने बताया कि वे डुंगरी गांव से लौट रहे थे। एक अन्य घटना में इसी क्षेत्र में गुलदार ने बाइक से जा रहे एक आईटीबीपी जवान पर भी हमला बोल दिया। आईटीबीपी के जवान के पैर में गुलदार के नाखून लगे हैं। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। प्रधान भुवन चौबे, आरडी चौथिया, भगवत प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, योगेश ओली, बसंत चतुर्वेदी, महेश चंद्र, विनोद ओली ने वन विभाग से पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।