गुलदार ने बाइक सवार चाचा- भतीजे पर किया हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा क्षेत्र के अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग की कॉलोनी के समीप एक गुलदार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। घायल चाचा-भतीजे को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम धरासु निवासी हरेंद्र चौहान व कमल चौहान बाइक से कोटद्वार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लोकनिर्माण कॉलोनी के समीप झाड़ियों के पीछे घात लगातर बैठे गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। हमले में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर गुलदार वापस जंगल की ओर भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों के पैर पर गुलदार ने अपने नाखूनों से हमला कर दिया है। हालांकि, उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।