मवासा गांव के समीप मृत मिला गुलदार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत नाथूखाल के मवासा गांव के निकट एक गुलदार की मौत हो गई है।
ग्रामीणों की सूचना के बाद ग्राम मवासा के निकट वन कर्मियों ने एक गुलदार का शव बरामद किया। विभागीय टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद गुलदार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को नष्ट कर दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि मृत गुलदार की उम्र करीब 12 वर्ष बताई है। कहा कि गुलदार की मौत का वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।