आठ वर्षीय बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला
रुद्रप्रयाग। बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव में गुलदार ने आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि गांव के पास ही प्रातिक जल स्रोत में छोटे भाई के साथ नहाने गए बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। खबर मिलते ही प्रशासन, वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटना से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार जखोली विकासखंड के बष्टा गांव में बुधवार को आरुष पुत्र मनमोहन सिंह अपने भाई अभिषेक के साथ गांव के पास ही जल स्रोत में नहाने के लिए गया था। गांव से करीब दो सौ मीटर दूर प्रातिक जल स्रोत में पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक आरुष पर हमला कर दिया। छोटे भाई अभिषेक ने जब घटना देखी तो वह बदहवाश होकर घर की ओर भागा और चिल्लाते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। रोने चिल्लाने की आवाजें सुनते ही पूरा गांव घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा, किंतु जब तक गुलदार से आरुष को टुड़ाया जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी। आरुष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन, वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की।