Uncategorized

गुलदार ने विक्षिप्त युवक को निवाला बनाया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। देवप्रयाग नगर स्थित डाक बंगला रोड पर गुलदार ने विक्षिप्त युवक को निवाला बना डाला। युवक का शव झाड़ियों में बीच पड़ा मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी दहशत बन गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने घटना स्थल पर पिंजरा लगाने के साथ ही शूटर जॉय हुकिल को भी तैनात कर दिया है।देवप्रयाग क्षेत्र में पिछले एक महीने से बनी गुलदार की दहशत रविवार को तब और गहरा गयी जब गुलदार ने यहां एक युवक को निवाला बना डाला। प्राप्त जानकारी अनुसार डाक बंगला रोड पर सड़क किनारे सो रहे विक्षिप्त युवक पर गुलदार ने रविवार तड़के हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला। घटना की जानकारी करीब छह बजे पास के मकान में रहने वाले पंकज को तब हुई जब उसने सड़क पर खून, चप्पल और कपड़े बिखरे देखे। अनहोनी की आशंका पर पंकज ने पुलिस व आसपास के लोगों को सूचना दी। सड़क पर गिरे खून व घसीटने के निशानों का पीछा करते पुलिस को करीब 20 मीटर ऊपर झाड़ियों में युवक का अधखाया शव मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग नरभक्षी गुलदार को तत्काल मारे जाने के लिए क्षेत्र शूटर तैनात करने के बाद ही शव उठाने पर अड़ गये। जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगवा दिया गया। मौके पर पहुंचे रेंजर मणिकनाथ रेंज देवेन्द्र पुण्डीर व शूटर जॉय हुकिल ने घटनास्थल का जायजा लिया। रेंजर देवेन्द्र पुंडीर ने बताया कि डीएफओ को घटना की जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि नरभक्षी के मादा गुलदार की सम्भावना है। प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये ऋषिकेश एम्स भिजवाया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष केके कोटियाल, ग्राम प्रधान अरविंद जियाल, जिपंस नरेंद्र रावत, तहसीलदार एसएस कठैत, वन दरोगा दिनेश गैरोला, रविन्द्र सिह, रतनमणि डबराल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!