गुठेर्ता के ग्राम कोटा में फिर दिखा गुलदार, दहशत में ग्रामीण
19 अगस्त को गांव में गुलदार ने एक मासूम को बनाया था निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा गुठेर्ता के ग्राम कोटा में एक बार फिर गुलदार का खौफ छाने लगा है। बताते चलें कि बीते 19 अगस्त को गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना दिया था। इसके बाद गढ़वाल वन प्रभाग की टीम ने गांव से दो गुलदारों को पिंजरे में कैद कर ग्रामीणों को भयमुक्त किया। लेकिन, एक बार फिर गांव में गुलदार नजर आने से ग्रामीणों में खौफ पनपने लगा है।
बताते चलें कि 19 अगस्त की रात ग्रामसभा गुठेर्ता के अंतर्गत ग्राम कोटा निवासी भारत सिंह के नाती आदित्य पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह शाम करीब साढ़े सात बजे घर के आंगन में खेल रहा था। देर रात आदित्य का क्षत-विक्षत शव घर से दूर जंगल में बरामद हुआ। आदित्य अपनी मां अर्चना देवी के साथ ही ग्राम उनेरी स्थित अपने घर से ननिहाल कोटा आया था। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी। दहशत के चलते आसपास के क्षेत्रों के तमाम विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। साथ ही ग्रामीणों को अकेले आवागमन पर भी रोक लगा दी गई। 26 अगस्त को कोटा गांव में गढ़वाल वन प्रभाग की टीम ने एक गुलदार को पिंजरे में कैद कर दिया। लेकिन, इस गुलदार के कैद होने के बाद भी क्षेत्र में एक गुलदार सक्रिय रहा। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत खत्म नहीं हुई। ग्रामीणों में फैली इस दहशत के बीच दो सितंबर की रात करीब पौने नौ बजे ग्राम कोटा में गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। एक बार फिर ग्रामसभा गुठेर्ता में गुलदार की दहशत होने लगी है। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी ने बताया कि ग्राम कोटा में पिछले तीन-चार दिन से लगातार गुलदार नजर आ रहा है। बताया कि गुलदार दिखने के बाद क्षेत्र में एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत पनप गई है। बताया कि गुलदार दिखने के संबंध में वन विभाग को जानकारी दी गई है।