वन रैंक-वन पेंशन को लेकर करेंगे आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से आहूत बैठक में पूर्व सैनिकों ने वन रैंक-वन पेंशन को निराशाजनक बताया। तय किया गया कि पूर्व सैनिक वन रैंक-वन पेंशन को लेकर विरोध रैली निकालेंगे।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निंबूचौड़ स्थित एक बारातघर में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया गया। तत्पश्चात समिति की गतिविधियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि संगठन के स्वरूप को गैर राजनीतिक ही रखा जाएगा। समिति के माध्यम से विधानसभा कोटद्वार की जन समस्याओं को शासन-प्रशासन के सम्मुख उठाया जाएगा। भविष्य में आयोजित होने वाली रैलियों से पहले सभी संगठनों से विचार विमर्श किया जाएगा। वन रैंक-वन पेंशन को लेकर फेडरेशन आफ वेटरन एसोसिएशन को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में समिति की ओर से तीन प्रवक्ताओं को भी नियुक्त किया गया, जो संघर्ष समिति के आधिकारिक प्रवक्ता होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, मेहरबान सिंह चौहान, राजेश बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, गोपाल सिंह नेगी, ठाकुर सिंह, चंदन सिंह, नंदन सिंह, प्रकाश रावत, अनसूया प्रसाद गोस्वामी, अनसूया प्रसाद सेमवाल सहित कई अन्य मौजूद रहे।