ग्राम सभा पठोला में गुलदार की धमक, दहशत में जन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है। वर्तमान में यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा पठोला में गुलदार का आतंक बना हुआ है। स्थिति यह है कि गुलदार बकरियों पर हमला कर रहा है। गत आठ अक्टूबर को भी गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया था। बकरी को बचाने के प्रयास में एक वृद्ध पूर्व सैनिक घायल हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्रामसभा पठोला के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। बीते आठ अक्तूबर की शाम को अन्य ग्रामीणों के साथ गांव के वृद्ध पूर्व सैनिक और राज्य आंदोलनकारी विष्णु दत्त तिवारी (75) पुत्र कीरत राम बकरियां चुगा रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया, जिस पर उन्होंने बकरी को छुड़ाने के लिए गुलदार पर लाठी से वार किया और बकरी को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान गुलदार के हमले में उनकी गर्दन और हाथ पर गहरे जख्म आ गए। कहा कि वन विभाग से वह लगातार गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते आ रहे हैं। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, देवेंद्र सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत, संजय असवाल ने वन विभाग से घायल पूर्व सैनिक को मुआवजा देने के साथ ही क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त करवाने की मांग की है।