पिथौरागढ़। सीमांत धारचूला में स्थानीय लोगों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच धारचूला के चिकित्सा प्रभारी डॉ एमके जयसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्यास वैली के गुंजी में मेडिकल कैंप लगाकर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की 35 लोगों को दवा भी वितरित की गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ एमके जयसवाल ने बताया कि गुंजी में कोरोना जांच के लिए पुलिस,ग्रीफ के कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के कुल 70 सैंपल लिए गए हैं।