गुरिल्लों ने की विभागों में समायोजित करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति उत्तराखण्ड की कोटद्वार इकाई ने प्रदेश सरकार से पूर्व में उच्च स्तर पर लिये गये निर्णयों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही गुरिल्लों को होमर्गाड में सीधे भर्ती किये जाने और शासन के निर्णय के अनुरूप पीआरडी के माध्यम से विभिन्न विभागों में गुरिल्लों को समायोजित करने की मांग की। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।
केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालकोटी ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में पूर्व में हुई बैठकों में गुरिल्लों को कैम्पा योजना में कार्य दिये जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन उत्तराखण्ड शासन द्वारा वन विभाग को बार-बार लिखे जाने के बावजूद वन विभाग द्वारा कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। शासनादेश जारी होने के बावजूद न तो लोक निर्माण विभाग में मेट और बेलदार पदों में गुरिल्लों की नियुक्ति अधिशासी अधिकारी कर रहे है और न ही पुलिस विभाग आपदा प्रबन्धन बल के गठन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। उन्होंने मांगों पर शीघ्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालकोटी, जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष कुन्दन सिंह राणा, गमाल सिंह, रगवीर सिंह, गणेश चन्द्र जदली, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, भगत सिंह, सुरमार्न ंसह आदि शामिल थे।