हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई नैनीताल में गुरु नानकजी की जयंती
हल्द्वानी। साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 553 वा प्रकाश पर्व नैनीताल गुरुद्वारे में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को गुरूद्वारे मे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा समिति के महासचिव अमनदीप सिंह ने बताया कि गुरु नानक जन्मोत्सव कार्यक्रम शहर के गुरुद्वारे में बीते 3 दिनों से आयोजित किया जा रहे थे जिसमें रोजाना प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई। जो तल्लीताल गांधी चौक से शुरू होकर गुरुद्वारे तक पहुंची। जहां पर सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में हजूरी रागी ओमकार सिंह और अनंत पाल सिंह ने ऐह जग तेरा तू गुसांई और कल तरण गुरु नानक की कीर्तन गई और गुरु वाणी का बखान किया। इस दौरान गुरुद्वारे और दरबार को भव्य फूल मालाओं से सजाया गया। गुरु नानक जयंती के मौके पर नैनीताल के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभा कर गुरुद्वारे में माथा ठेका और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह आनंद, महासचिव मनप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, संदीप सिंह, जसनीत सिंह, जगजीत सिंह, गुरजीत सिंह, अमरजीत,गगनदीप,हरप्रीत सिंह,मनसंजोग, रविन्द्र रैना, पंजाबी महासभा के विक्रम स्यल,प्रेम शर्मा, राजीव गुप्ता, सुमित खन्ना, प्रवीण शर्मा, पी पी एस आहूजा, नुनू सिंह, नरेन्द्र लम्बा, पवन उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।