गुरू बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए गंभीरता से कार्य करें : तीरथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय शिक्षक संघ पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। सांसद ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा तथा उन्हें अच्छे संस्कार एक गुरू ही दे सकता है। इसलिए हर गुरू को बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में गंभीरता से कार्य करना चाहिए, जिससे क्षेत्र का नाम ही नहीं विद्यालय व गुरू का नाम भी रोशन होगा।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि गुरू शब्द अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं को एक गुरू ही अच्छे संस्कार देता है। कहा कि जो अधिकारी बड़े-बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन सब ने भी सरकारी स्कूलों से ही अपनी शिक्षा प्राप्त की है। कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधा दी जा रही है। जिससे बच्चों को पठन-पाठन करने में आसानी होती है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अध्यापकों को कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर कैसे माहौल बनाना है उसके लिए विशेष तैयारी करें, जिससे बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्धाज, जिला शिक्षाधिकारी रामेंद्र कुशवाहा, प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयदीप रावत, जिला महामंत्री मनमोहन चौहान, संरक्षक मेहरबान सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, संयुक्त मंत्री राजेश कुकरेती सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।