कोटद्वार-पौड़ी

सभ्य समाज की अवधारणा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पौष्टिक आहार युक्त भोजन एवं बेहतर स्वास्थ्य जरूरी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पंचायत राज निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के तत्वधान में प्रयास स्वयंसेवी संस्था डाकपत्थर के द्वारा जनपद पौड़ी के विकासखंड कोट की न्याय पंचायत बालमना के गांव जामना खाल में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों हेतु सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। इस मौके पर संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह पंवार ने सभ्य समाज एवं आर्थिक विकास की परिकल्पना को साकार करते हुए आह्वान कहा कि सभ्य समाज की अवधारणा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पौष्टिक आहार युक्त भोजन एवं बेहतर स्वास्थ्य का होना अति आवश्यक है। उन्होंने प्रचलित संस्कारित परंपराओं का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारों की प्रति लोगों को जागृत करने के लिए इन परंपराओं का निर्वहन करना सभी के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीपीडीओ अनिल नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को ग्राम पंचायत की विकास योजना में शामिल करें। इस अवसर पर सोनू कुमार ने क्लाइमेट चेंज लाइफ एंड लैंड धरती पर जीवन की परिकल्पना को समझाते हुए बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हो रहे जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हो रही हमारी आर्थिक व्यवस्था को सुधार करने के लिए इस विषय में काम करने की अति आवश्यकता है। आज बेमौसम बारिश तथा गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित केवल वृक्षारोपण एवं कार्बन उत्सर्जित करने वाले यंत्रों का कम प्रयोग करके ही किया जा सकता है। सचिन कुमार ने अवस्थापना विकास अधिकरण नवाचार एवं कम असमानताएं पैदा करने के लिए इस विषय पर काम करने को प्रेरित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह, श्रीमती आशा देवी, रजनी देवी, बबली देवी, रामेश्वरी देवी, संदीप सिंह, श्रीमती महेश्वरी, रीना देवी, रवीना देवी, विमला देवी, रेखा, पूनम, सुभाष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!