जिम खोलने की अनुमति देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के जिम संचालकों ने उपजिलाधिकारी से जिम खोलने की अनुमति देने की मांग की है। साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की। जिम संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से उनकी आय का साधन ठप हो गया है। इस दौरान जिम संचालन सोशल डिस्टेंस तोड़ते हुए नजर आये। जिम संचालक एक-दूसरे से सटकर खड़े हो रखे थे।
जिम संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते 22 मार्च 2020 से कोटद्वार क्षेत्र के सभी जिम संचालकों ने देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिमों का संचालन बंद किया हुआ है। जिस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिम बंद होने से जहां एक ओर उनकी आय बंद हो गई है, वहीं दूरी ओर जिम का किराया, मकान का किराया समेत अन्य रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि लोन की किश्त जमा करने का भी दबाव है, क्योंकि निजी बैंक किश्त ले रहे है। इसलिए उन्हें कुछ शर्तों के साथ जिम खोलने की अनुमति दी जाय और आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कि जिम करने से मानव शरीर में बीमारी से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जिम खोलने की अनुमति दी जाती है तो एक समय में 10 लोगों को ही जिम करने के लिए बुलाया जायेगा, जिम में सेनेटाइज की व्यवस्था की जायेगी, सभी लोग जिम में मास्क और ग्लब्स पहनकर आयेगें। जिम में प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।