उत्तराखंड

जिमनास्टिक और ताइक्वांडो को बढ़ावा दिए जाने की जरूरतरू हरीश चंद्र सेमवाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

आर्यवर्त खेल संघ उत्तराखण्ड ने किया जिमनास्टिक व ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार। देवपुरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ आश्रम मे आर्यावर्त खेल संघ उत्तराखंड शाखा एवं आर्यावर्त खेल महासंघ भारत की ओर से आयोजित 5वीं आल इंडिया जिमनास्टिक और ताइक्वांडो चौंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि उन्होंने पहली बार जिमनास्टिक व ताइक्वांडो के छात्रों को प्रदर्शन करते हुए देखा है और इसको देखकर वह काफी अभिभूत है। उछल कूद करते बच्चों की चुस्ती फुर्ती देखने लायक है। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जिमनास्टिक एवं ताइक्वांडो का प्रशिक्षण आवश्यक है। इससे शरीर लचीला और मजबूत बनताहै। जिमनास्टिक और ताइक्वांडो को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए स्कूली स्तर पर शुरुआत किए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक सचिव रोहित कैसले ने बताया चौंपियनशिप के उद्घाटन सत्र में 8, 10 और 12 आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने जिमनास्टिक और ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अक्षय कुमार, शिवम कुमार, अक्षित आर्य, नित्या डबराल, श्रावणी, इशिका, अवनी सिंह सहित अन्य छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सेंट जर्ज कलेज मसूरी, डीएवी इंटर कलेज मुजफ्फरनगर, आदित्य बिरला स्कूल नैनीताल, देवभूमि अकेडमी हरिद्वार, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार, सचदेवा मिलेनियम स्कूल आगरा, कैरियर पइंट स्कूल आगरा, सूर्य देव इंटरनेशनल अकेडमी मुजफ्फरनगर, भीनसर पब्लिक स्कूल अलवर राजस्थान से आए करीब 200 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को अपराहन 12 बजे होगा। उन्होंने कहा कि चौंपियनशिप में जज की भूमिका अरविंद सिंह फ्रेंड, अभिषेक कुमार, जेबा प्रवीण, मनोज कुमार, अरुण त्रिपाठी, मोहम्मद, प्रियंका आदि ने निभाई। इस अवसर पर देव संस्ति विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी नरेंद्र सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की के प्रधानाचार्य अमरदीप, गजेंद्र सिंह, सुबोध, नयन, अमर बिरला, प्रबंधक आर्यावर्त खेल महासंघ भारत मनोज कुमार, उत्तर प्रदेश खेल महासंघ सचिव प्रियंका चौधरी, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!