हाथियों ने किसानों की कई बीघा फसल नष्ट की
नैनीताल। क्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात्रि हाथियों ने हल्दूचौड़ के जग्गी व डूंगरपुर गांव में किसानों की कई बीघा गन्ने, गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की मांग करते हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है । गुरुवार रात्रि हाथियों का झुंड बरेली रोड के हल्दूचौड़ स्थित जग्गी व ग्राम डूंगरपुर में घुस गया। इस दौरान हाथियों ने जीवन चंद मिश्रा, श्याम दत्त पंत, टीकम सिंह राणा, पीतांबर दत्त मिश्रा, हरीश राणा, प्रताप सिंह जग्गी समेत कई किसानों की कई बीघा गन्ने और गेहूं की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रात: ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी । इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया। ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने कहा कि रोजाना हाथी किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। कई बार वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जा चुकी है। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी गौला आरपी जोशी, ललित जोशी, चंद्रशेखर भट्ट, भास्कर भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।