ऋषिकेश में आग से आधा दर्जन ठेलियां और खोखे खाक
ऋषिकेश। कृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार रोड के बाहर ट्रांसफार्मर से चिंगारी गिरने से दो खोखो में आग लग गई। आग ने आसपास अन्य पांच फल की ठेलियां को भी चपेट में ले लिया। मंगलवार की मध्यरात्रि की इस घटना में अग्निशमन दल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार रोड के मुख्य गेट के बाहर कई लोग ने ठेलियां और खोखे लगा रखे हैं। मंडी गेट और तिवारी भोजनालय के बीच स्थित एक ट्रांसफार्मर के नीचे एक दुकानदार ने अपना खाली पेटियां, बोरी व अन्य स्क्रैब रखा है।
मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे ट्रांसफार्मर से चिंगारी नीचे गिरी। जिससे वहां रखें सामान ने आग पकड़ ली। मंडी परिसर में रात से ही बाहर से माल लेकर आने वाले व्यापारियों का आगमन शुरू हो जाता है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग ने जब आग लगते देखी तो अन्य लोग को भी एकत्र कर लिया। अग्निशमन दल को सूचना दी गई।