हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शैलशिल्पी विकास संगठन कोटद्वार के तत्वावधान में पदमपुर सुखरो में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। हम महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को संस्कारवान बना सकते हैं।
गुरूवार को आयोजित गोष्ठी में स्वामी दयानन्द सरस्वती, डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. अब्दुल कलाम, मदर टेरेसा, महात्मा गांधी, गुरुनानक देव व नेल्सन मंडेला के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी महापुरुषों ने किसी न किसी रूप में मानव को मानव समझने व विश्व कल्याण के लिए योगदान दिया है। हमें महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। विनोद शिल्पकार ने कहा कि मानव-मानव एक समान, एक ईश्वर की सब संतान व सर्वधर्म समभाव की भावना से ही विश्व को एक सूत्र में बांधा जा सकता है। गोष्ठी में संगठन के संरक्षक सुरेन्द्र लाल आर्य, अध्यक्ष शिव कुमार, पूर्व ग्राम प्रधानलाल पुर अनिल कुमार, सत्य प्रकाश आर्य, घन्नी लाल, संदीप आर्य, जयदीप कुमार आदि मौजूद थे।
त रहे।