बिग ब्रेकिंग

हमीरपुर को जल्द मिल जाएगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस; अनुराग बोले, 200 करोड़ से किया जाएगा निर्माण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हमीरपुर, एजेंसी। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि हमीरपुर में जल्द ही 200 करोड़ की लागत वाले हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े खेलों के सेंटर नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला हम रखने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बहुत जल्द ही पूरे देश को 1000 खेलो इंडिया सेंटर भी मिलने जा रहे हैं, जो खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में और उनकी प्रतिभा को निखारने में उनकी मदद करेंगे। एशियन गेम्स में सरानीय प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली दफा 107 मेडल हासिल किए हंै। अबकी बार सौ पार का नारा दिया गया था, जोकि हासिल कर लिया गया है।
रविवार को हमीरपुर के एकदिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने डिग्री कॉलेज अणु के खेल मैदान, गौतम कालेज सहित हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगलरोपा और डूघा खुर्द में युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और स्थानीय निवासियों के साथ रू-ब-रू हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देशराज शर्मा प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, जिला भाजपा के दोनों महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू, पूर्व एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा मंडल, हमीरपुर के अध्यक्ष आदर्श कांत, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक, जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर, वीना कपिल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, कपिल शर्मा, तेन सिंह सौरभ शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!