हंस ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। हंस फाउंडेशन के द्वारा पोखड़ा ब्लाक के कई गांवों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य उपकरण भी दिए जा रहे है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कुई, मझगांव, दान्था, मालकोट, सौंडल, चमनाऊ, नाई, भेटी, ओडगांव आदि गांवों में हंस फाउंडेशन की मदद से खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण किया गया। इससे पूर्व थर्मामीटर, ऑक्सिमीटर, ऑक्सीजन कंसरटेटर, स्टीमर, बीपी मशीन, नेबुलाइजर, मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, इत्यादि जीवन रक्षक उपकरण भी वितरण किए गए। उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन लगातार कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इस मौके पर पोखड़ा महोत्सव समिति के सचिव संजय गुसाईं, सुनील रावत, विनोद बिष्ट, सुमित रावत, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, सुचिता देवी, सुशील सुंदरियाल, अमरदीप रावत, जगमोहन सिंह रावत, प्रवेश रावत, गुड्डू आदि शामिल थे।