हंस ने नगर निगम को दिये पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना महामारी के बचाव को लेकर हंस कल्चरल सेंटर के द्वारा नगर निगम को सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया है।
नगर निगम सभागार में हंस कल्चरल के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट एवं चांदमौला बख्श ने महापौर श्रीमती हेमलता नेगी को कोरोना बचाव को लेकर जरूरी सामान भेंट किया। महापौर ने हंस कल्चरल सेंटर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस कल्चरल सेंटर की प्रेरणास्रोत माता मंगला एवं भोले महाराज के द्वारा नगर निगम को पूर्व में भी सेनेटाइजर, मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध करवाये गये थे। इस बार भी हंस कल्चरल सेंटर के तरफ से नगर निगम को 19 सौ मास्क, एक हजार सेनेटाइजर, 50 ऑक्सीमीटर, 50 थर्मामीटर, 25 पीपीई किट, 8 वेपोराइजर और 50 गाउन उपलब्ध करवाये गये है। उन्होंने कहा कि उक्त सामाग्री को कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों सहित जरूरतमंद लोगों को बांटा जायेगा। महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रत्येक वार्डो में पार्षदों के माध्यम से आइबर मैक्टिन की दवाइयों की वितरण की व्यवस्था भी कर दी है, प्रत्येक पार्षद को 80 पैकेट आइबर मैक्टिन के उपलब्ध करवा दिये है, जिन्हें पार्षद जरूरतमंद लोगों को वितरित करेगें। महापौर ने कहा कि अभी भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने बहुत जरूरी है। हंस कल्चर सेंटर के प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हंस कल्चरल सेंटर का सेवाभाव कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।