श्रीनगर गढ़वाल। हनुमान जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कीर्तिनगर खंड द्वारा जाखणी गांव में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों और युवाओं के साथ ग्रामीणों ने प्रतिभाग करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर मौजूद भक्तों को हनुमान चालीसा पुस्तिका और प्रसाद वितरित किया। आरएसएस की कीर्तिनगर खंड इकाई के कार्यवाहक पंकज उनियाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में भक्ति भावना, संस्कार और हिंदू संस्कृति के प्रति आस्था को जागृत करना रहा। संघ की ओर से यह भी घोषणा की गई कि अब कीर्तिनगर खंड में हर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, जिससे समाज में धार्मिक चेतना और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख मुकेश लखेड़ा, गौरव राणा, कुलदीप मेहरा, पंकज डुंगरियाल, कुलदीप रावत समेत अन्य मौजूद रहे।