मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्य: तीरथ

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास कार्य किये जा रहे हैं, जो कि 2047 तक आने वाले भारत का स्वर्णिम युग होगा और एक बार पुनः सभी लोग भारत को सोने की चीड़िया के नाम से जानेंगे। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। रविवार को भाजपा मंडल कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में ट्रेन पहाड़ चढ़ रही है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य त्रीवता से हो रहा है। परियोजना के कार्य पूर्ण होने के बाद उद्योग लगने से युवाओं के लिए रोजगार के साधान उपलब्ध होंगे, जिससे पलायन पर रोक लगने के साथ ही लोगों को इसकी पूरी सुविधा मिलेगी। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बदरीनाथ मंदिर का कायाकल्प किया जा रहा है। इस दौरान रावत ने यूसीसी के तहत लिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण को लेकर कहा कि लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बातचीत का दौर चलेगा। कहा कि इसमें अच्छाई है तो बुराई भी है। कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराएं थोड़ी अलग है, ऐसे में लिव इन रिलेशनशिप पर विचार किया जाना चाहिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के अवैध खनन के बयान पर पूर्व गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जहां गलत हो रहा है वहां जरूर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा डा. सुधीर जोशी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भाजपा की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय, खिर्सू ब्लॉक की प्रशासक भवानी गायत्री, संजय गुप्ता, जिला व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, जगमोहन नेगी, पंडित भाष्करानंद अंथवाल, कुशलानाथ, प्रमिला भंडारी, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, पूजा गौतम, अंजना डोभाल, ललिता नेगी, शांति भट्ट, रेखा रावत, प्रकाश सती, नेत्र सिंह रावत, गणेश भट्ट सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *