धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में शनिवार को हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भव्य सजावट, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
राधा कृष्ण कीर्तन मंडली की अध्यक्ष बसंती रावत के नेतृत्व में बाजार सहित प्रमुख मार्गों पर झांकी निकाली गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सभासद अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष व्यापार सतपुली जयदीप नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा, उम्मेद सिंह रावत, बॉबी शर्मा सोहन सिंह मियां, सुनील डंडरियाल, सत्य नारायण वेदी, हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित धनीराम धस्माना, रणवीर सिंह नेगी, विनोद धस्माना, अमरदीप पाल, हरिओम पाल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला के नेतृत्व में एसआई सोहनलाल, पुलिसकर्मी संजय पार्ल ंसह नेगी सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *