जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार स्थित सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में मंदिर समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आरंभ हो गया है। जन्मोत्सव के पहले दिन शनिवार को बजरंगबली की झांकी निकाली गई और सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम शनिवार सुबह मंत्रोच्चार के साथ श्री सिद्धबली बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत सुंदरकांड का पाठ किया गया। तत्पश्चात नगर के एक बारातघर से सिद्धबली मंदिर परिसर तक बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के बाद बजरंग बली की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान बजरंग बली से संबधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। दिन में संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों द्वारा हनुमान तुम्हारा क्या कहना…, मां अजनी के लाल और श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, जिन पर उपस्थित लोग झूमते नजर आए। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी, ऋषभ भंडारी, सुनील बहुगुणा, राजदीप माहेश्वरी, विवेक अग्रवाल, रविन्द्र नेगी, रविन्द्र जजेड़ी, हिमांशु बहुखंडी, अग्रज जुयाल सहित मंदिर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।