हर माह बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था की मांग की
चम्पावत। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने शनिवार को एसडीएम दयानंद सरस्वती को बिजली को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कांति बल्लभ जोशी ने बताया कि बिलों में तीन तरह की दरों को दर्शाया जाता है। इससे अगर दो माह में बिल एक साथ आएगा तो उपभाक्ताओं का उसके दायरे में आना स्वाभाविक है। उन्होंने एसडीएम से हर माह बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था की मांग की है। साथ ही उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर सड़े गले पोल को बदलवाने की मांग की है। यहां कमलेश शर्मा, दिनेश शास्त्री, लाल सिंह, संजय आदि रहे।