जयहरीखाल महाविद्यालय में रोपे पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में कोइराल, भीमल, आंवला, मोरपंख, शहतूत, पीपल आदि प्रजाति के पौधे रोपे गये। प्राध्यापक, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
मंगलवार को प्राचार्य प्रो. एलआर राजवंशी ने वाटिका में आंवला का पौधा रोपकर हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों से कहा कि रोपे गये पौधों की देखभाल करें। पीटीए अध्यक्ष जयपाल रावत ने कहा कि इन पौधों के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी वरूण कुमार ने किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ. अर्चना नौटियाल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी, डॉ. दीपचंद मिश्रा, डॉ. डीसी बेबनी, वीरेंद्र सैनी, अजय रावत, उमेश ध्यानी, राजीव रजवार, ब्रिज मोहन, बालेंदु नेगी, रूप सिंह, अनिल सिंह, मुकेश, मनोज आदि मौजूद थे।