हरिद्वार ग्रामीण के श्यामपुर में जल्द बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Spread the love

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की पहल पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के श्यामपुर क्षेत्र में सामुदायिक अस्पताल बनने की उम्मीद जागी है। जिसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजस्व प्रशासन द्वारा श्यामपुर पंचायत में सीएचसी के निर्माण को आवश्यक भूमि को चिह्नित कर लिया है। भूमि चिह्नीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे ग्रामीणों में चिकित्सा संबंधी समस्या का भी निदान होने की संभावनाएं जग गई है।
अभी श्यामपुर क्षेत्र की लगभग 50 हजार की आबादी को चिकित्सा लाभ के लिए 25 किमी दूर हरिद्वार जाना पड़ता था। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक यतीश्वरानंद ने क्षेत्र के ग्रामीणों की चिकित्सा संबंधी समस्याओं को देखते हुए सामुदायिक अस्पताल बनाने की पिछले दिनों घोषणा की थी। जिस पर तीव्रता से मंथन चल रहा था। उनकी कोशिश रंग लाई और अस्पताल बनाने को सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई। स्थानीय ग्रामीण रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में श्यामपुर क्षेत्र हमेशा पिछड़ा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीण अनिल सिंह चौहान का कहना है कि क्षेत्र के मरीज निजी डक्टरों से लूट रहे हैं। सीएचसी बनने से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा। गेंड़ीखाता के ग्रामीण अब्बल सिंह का कहना है कि श्यामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, जिसके लिए विधायक धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री यतीशवरानन्द ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। भूमि चयन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। सरकार लालढांग क्षेत्र की जनता को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देने को बचनबद्घ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *