हरीश चंद्र शाह अध्यक्ष व कोली बने सचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति का वार्षिक अधिवेशन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान समिति की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
अधिवेशन में शिल्पकारो की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वार्षिक अधिवेशन में हरीशचंद्र शाह अध्यक्ष, प्रमोद कुमार टम्टा उपाध्यक्ष, हरीशचंद्र कोली सचिव, राजेश शाह महासचिव, हुकुम सिंह टम्टा कोषाध्यक्ष व सुनील कुमार कार्यकारी अध्यक्ष चुने गएइसके साथ ही हरीशचंद्र आर्य संप्रेक्षक, पूनम सिंह टम्टा, भूपेंद्र सिंह टम्टा, सरिता देवी, अजय कुमार कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। अधिवेशन में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने समिति को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक को समस्याओं का ज्ञापन भी दिया। विधायक ने प्राथमिकता के साथ समिति द्वारा बताई गई समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अतिविशिष्ट अतिथि बीरबल सिंह मंडागी, महासचिव विकास कुमार आर्य, रामपाल कोली, राकेश गौरशाली आदि शामिल थे।