उत्तराखंड

हरीश ने पोस्टल बैलेट का फर्जी वीडियो किया वायरल: कौशिक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार को कौशिक पहली बार भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेताओं में सेना और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करने की होड लगी है द्य पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट के साथ जारी वीडियो भी इसी परंपरा का हिस्सा बताया है द्य कहा कि राजनैतिक विद्घेष के चलते ही उनके शीर्षस्थ नेता ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का फर्जी विडियो जारी किया है ।
कौशिक ने कहा कि बिना किसी पुख्ता प्रमाण और जांच के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का सैनिकों के मतदान को लेकर चुनाव की गोपनीय प्रक्रिया का वीडियो वायरल करना भारतीय सेना का अपमान है। जो साबित करता है कि कल तक दिवंगत जनरल विपिन रावत के कट आउट लगाकर प्रचार करना, कांग्रेस पार्टी का वीर जवानों के प्रति सम्मान का ढकोसला मात्र था। उन्होंने कहा कि जैसे- जैसे सभी विधानसभा बूथों से जमीनी हकीकत सामने आ रही है, वैसे- वैसे भाजपा की सत्ता में वापिसी तय हो गई है द्य अब चूंकि कांग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाजा हो गया है, इसलिए वह हमेशा की तरह ईवीएम में टेड़छाड़ व डाकपत्रों में धांधली को लेकर बगैर सिर पैर के आरोप लगाने लगी है।
भितरघात पर सही समय पर लेंगे एक्शनरू पार्टी में भितरघात को लेकर पूटे गए सवाल के जबाब में कौशिक ने कहा कि सभी बाते पार्टी संगठन के संज्ञान में है। सही समय पर उचित कारवाई की जाएगी । विधायकों और प्रत्याशियों को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिए। विदित है लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष कौशिक पर ही भितरघात का आरोप लगाया था। इसके बाद चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, काशीपुर के हरभजन सिंह चीमा और यमनोत्री विधायक केदार रावत ने स्थानीय नेताओं पर चुनाव में भितरघात के आरोप लगाने शुरू किए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!