हरीश रावत वानप्रस्थ आश्रम में जीवन यापन कर रहे हैं: धामी
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि कांग्रेस नेता हरीश रावत की बात को जब उनकी पार्टी और पार्टी के नेता ही गंभीरता से नहीं लेते हैं तो वे क्यों गंभीरता से लें। सीएम बोले कि मैं तो उनकी बात का अब बुरा भी नहीं मानता हूं। क्यों कि अब हरीश रावत वानप्रस्थ आश्रम में जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कपकोट दौरे के दौरान सीएम धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उस बयान पर टिप्पणी की, जिसमें हरीश रावत ने कहा था कि धामी जैसे चार बार बूढ़े हो जाएंगे तब भी मैं बूढ़ा नहीं होउंगा, सीएम ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। धामी ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बात को उनकी पार्टी के नेता तक गंभीरता से नहीं लेते हैं, तभी उन्हें कभी हरिद्वार तो कभी रामनगर पटक रहे हैं और अब अंत में उन्हें लालकुंआ में उतारा हैं, वहां भी वे चुनाव हारने के लिए लड़ रहे हैं। अब चुनाव बाद कांग्रेस हरीश रावत को पता नहीं कहां भेज देगी। धामी ने कहा कि रावत का अब कांग्रेस में कोई महत्व नहीं रह गया है, तथा वे वानप्रस्थ आश्रम में जीवन जी रहे हैं।