सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे किसान हित की लड़ाई : हरीश रावत
रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसान हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल प्रबंधन को किसानों का गन्ना भुगतान हर कीमत पर देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री इकबालपुर शुगर मिल प्रांगण में कांग्रेस और किसानों के धरना प्रदर्शन में में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों का इकबालपुर मिल पर लगभग 125 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। किसानों के साथ बार-बार मिल प्रबंधन झूठे वादे कर रहा है। शुगर मिल हर बार चीनी बेचकर किसानों का गन्ना भुगतान करने की बात कहता है लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा। कहा कि पूर्व में भी उन्होंने किसान हित में गन्ना यात्रा निकाली थी। इस बार पैदल गन्ना यात्रा निकाली जाएगी।