देहरादून। हरियाणा के युवक ने दून में ट्रेन के आगे कूदकर आमहत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े मोहकमपुर रेलवे फाटक के पास हुई। जोगीवाला चौकी इंचार्ज सतबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतक के कपड़ों से मिले दस्तावेजों में आधार कार्ड मिला। उसके जरिए मृतक की शिनाख्त अंकुर नरवाल उम्र 30 वर्ष निवासी रामगोपाल कॉलोनी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक हाल में वह पत्नी संग नोएडा में रहकर नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस आत्महत्या के असल कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।