हाथियों ने रिखणीखाल के गजरोड़ा खेड़ा में फलदार पौधे रौंदे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल के कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांवों में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात ग्रामसभा कांडा के तोक ग्राम गजरोड़ा खेड़ा में हाथियों ने स्वर्गीय मायाराम स्मृति बाग में फलदार पौधों को नष्ट कर दिया। हाथियों के आंतक से लोग दहशत में है।
कार्बेट नेशनल पार्क से सटे ग्रामसभा कांडा के तोक ग्राम गजरोड़ा खेड़ा में लागतार हाथियों की धमक से जनजीवन अस्त व्यस्त है। दहशत के चलते लोगों का इधर-उधर जाना मुश्किल हो गया है। हाथियों ने बीती रात गजरोड़ा स्थित स्व. मायाराम ध्यानी के फलदार आम, लीची, अखरोट, मौसमी, बांस, घुघसा आदि पेड़ों सहित केले की पौध नष्ट कर दी है। सेवानिवृत्त शिक्षक बीडी ध्यानी के खेतों को रौंदते हुये हाथी गजरोड़ा रौला में दिनभर ठहरा रहा, सायं होते ही हाथी ने रेंजर चौड़ खेड़ा लक्ष्मण सिंह व नीचे दलजीत सिंह के घर, गौशाला पर दस्तक दे दी तो लोग डर गये। इसी दौरान गौशाला में दूध निकालने जाने वाली महिलाओं ने अचानक हाथी देखा तो वह घबरा गई और भागकर उन्होंने जान बचाई। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने डीएफओ कार्यालय व आरओ मैदावन को दूरभाष पर हाथियों के बारे में सूचना दी, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं आई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2020/11/jayant-3-1.pdf” title=”jayant 3″]