हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाने की मांग
चम्पावत। हाथरस में युवती की हत्या और दुष्कर्म के मामले में देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। संघ के जिला उपाध्यक्ष हरचरन ने यूपी के सीएम से हत्या के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की। हरचरन और तीलू रोतेली पुरस्कार प्राप्त सीमा देवी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, महामंत्री दलीप कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, मुकेश, बबलू, विलियम, संजू, महेश, दीपक, समंता, बुद्धसेन, अंकित, दिनेश, सोनू, बलजीत, विजय, सुनील, बलवीर, ममता, गीता आदि शामिल रहे।