हॉकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी का तहसील में प्रदर्शन
ऋषिकेश। वेंडरों की सुरक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर हॉकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर पथ विक्रेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया। चेताया कि जल्द समस्याओं का समाधान न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार को रेहड़ी पटरी, गिग वर्कस व डिलीवरी ड्राइवर्स की विभिन्न मांगों को लेकर पथ विक्रेता तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी की। संगठन के स्टेट कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर वेंडरों का उत्पीड़न हो रहा है। सर्वें न होने से अधिकांश वेंडर वेडिंग जोन बने हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हटा दिया जाता है। जिससे वेंडर परेशान है। उन्होंने व्यापार और निवेश पर भारत सरकार के बोर्ड में स्ट्रीट वेंडर संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने, वेंडर की सुरक्षा, वेंडरों का सर्वे समेत अन्य मांगों के समाधान की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों में संजू, लक्ष्मी देवी, प्रमिला, जवाहरलाल, प्रमोद पाण्डेय, धमेंद्र, अजीत, चंद्रा, अनिल, अंजना, रीना, राम साहू, विनोद जयसवाल, अंजलि, विजय,हसली देवी, त्रिवेणी, जमुना,रामप्रवेश, तीरथ, संध्या, दीपक, रामचंद्र, रिंकी, जगदीश सिंह, रीता, कुसुम, अशोक, निरंजन, क्षेदिया, राजकुमार,प्रदीप, सविता, कमली, वंदना, नरेश आदि शामिल थे।