ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
राप्रावि कुणेथ थलीसैंण के प्रधानाध्यापक का शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए वीडियो हुआ था वायरल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ थलीसैंण के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने निलंबित कर दिया है। एक दिन पूर्व प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने उक्त वीडियो की सत्यता की जांच कराई। जिसमें यह वीडियो राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ थलीसैंण के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार का ही पाया गया। सीईओ आनंद भारद्वाज ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली है कि प्रदीप कुमार आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने भी एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदीप कुमार अपना सारा वेतन शराब में ही उड़ा देते हैं। जिससे परिवार का भरण-पोषण करने में उन्हें कठिनाई हो रही है। सीईओ ने कहा कि इस प्रकार की हरकत से शिक्षा जगत की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में प्रदीप कुमार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उनके आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान प्रदीप कुमार उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण के कार्यालय में संबद्ध रहेंगे।