स्वास्थ्य शिविर 2 दिसंबर को
टिहरी : प्रसिद्ध वैद्य पंडित नारायण दत्त डबराल की स्मृति में 2 दिसम्बर को सुबह 11 बजे संगम स्थित ओंकारानंद पब्लिक स्कूल देवप्रयाग में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा। पं. सुंदरलाल आत्माराम बाबुलकर महोत्सव समिति द्वारा आयोजित शिविर में दिल्ली और कलकत्ता से हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला और बाल रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। शिविर में ईसीजी और ब्लड शुगर की भी जांच कर निशुल्क दवाएं दीं जायेंगी। (एजेंसी)