जागरूकता से ही मिलेगा योजनाओं का लाभ
टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लि. के सतर्कता विभाग ने आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर श्रमिकों को जागो श्रमिकों जागो कार्यक्रम के तहत जानकारी दी। टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक (सतर्कता)एनके नौटियाल ने कर्मियों को पंपलेट करते हुए बीमा, श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाएं, श्रम कानूनों से अवगत कराया। कहा कि श्रमिकों को जानकारी होने से ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक अजय कंसल, वरिष्ठ प्रबंधक अजय उनियाल, जेपी चमोली, सुरेंद्र राणा,अजय रतूड़ी, शेर सिंह रावत,चंद्र शेखर जोशी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)