पिथौरागढ़ में हेपेटाइटिस दिवस पर हुई स्वास्थ जांच

Spread the love

पिथौरागढ़। विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर स्वास्थ कर्मियों ने नगर पालिका के समीप कारागार में कैदियों की स्वास्थ जांच की। गुरुवार को पीएमएस डज़ेएस नबियाल ने कहा कि यह दिवस मनाने का मुख्य मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना है। विश्व में हर साल लाखों लोग हैपेटाइटिस की बीमारी का शिकार हो जाते हैं। यह वायरस के साथ फैलने वाला एक ऐसा रोग है, जो लीवर को प्रभावित करता है। इस बीमारी के लक्षणों में भूख कम लगना, उलटी आना, पेट दर्द व पेट में सोजिश, गंभीर स्थिति में पैरों का सूज जाना और पेट में तरल पदार्थ जमा होना, वजन कम होना है। इस दौरान नोडल अधिकारी ड़कुंदन कुमार, ड़विनीता चंद, लैब टैक्नीशियन नरेंद्र सिंह नगरकोटी, परामर्शदाता फरहाना परवीन ने हैपेटाइटिस बी़सी की जांच की और नूमने एकत्र किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *