स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया
चमोली। चमोली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्घ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से 8 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान सभी मेडिकल स्टोरों में स्टाक , लाइसेन्स ़ दवाइयों से संबंधित रजिस्टर, और सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक बिना डाक्टर की परामर्श के किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री ना करे। चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयां नहीं पाई गई। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस औचक निरीक्षण में पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन नताशा सिंह, जिला चिकित्सालय के डाक्टर पवन पार , थाना गोपेश्वर के प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला व अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल रहे।