कोटद्वार-पौड़ी

उत्तराखंड में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए शोध-अनुसंधान पर जोर दें : आयुक्त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

स्थानीय मोटे अनाज व उसके उत्पाद के विक्रय को बढ़ावा दिया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष को देखते हुए चारधाम यात्रा के सभी रूट पर स्थानीय मोटे अनाज एवं उससे तैयार उत्पादों के विक्रय केन्द्र खोले जाय तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। आयुक्त गढ़वाल ने उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि उत्तराखंड में भी हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की भांति बागवानी को चार-चांद लगाने के लिए शोध एवं अनुसंधान पर गंभीरता से कार्य किया जाय। इसके लिए नर्सरी लगाने हेतु इस सेक्टर में बागवानी का बेहतर कार्य करने वाले बाहरी बागवानों को भी नर्सरी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। कीवि, अखरोट व अन्य ऐसी नई वैराइटी जिनका अभी तक सेब की भांति उत्तराखंड में आशातित परिणाम नहीं मिल पाया है, कारण खोजें कि आशा के अनुरूप उनका उत्पादन क्यों नहीं हो पा रहा है तथा जो भी कमजोरियां सामने आयेगी उनको दूर करें। उन्होंने कहा कि कारण खोजें जो वैराइटिज हिमाचल और कश्मीर में सरवाइज कर रही हैं वे उत्तराखंड जैसी उसी जलवायु वाले प्रदेश में अपेक्षित परिणाम क्यों नहीं दे पा रही हैं।
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने आयुक्त कार्यालय में आयोजित मण्डलीय अधिकारियों की केन्द्र पोषित, राज्य पोषित और जिला पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि चार धाम यात्रा में चलने वाले घोड़ा-खच्चर का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सभी पंजीकृत घोड़ा-खच्चर की पहले अनिवार्य रूप से टैस्टिंग की जाय तथा टैस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत ही संबंधित पशुधन को यात्रा में चलने की अनुमति दी जाय। पशुधन का यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जाय तथा उनके ठहरने के लिए शैड का निर्माण किया जाय। पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशुचिकित्सकों की जगह-जगह तैनाती सुनिश्चित हो, उनका टीकाकरण भी हो तथा उनका यात्रा में चलने का रोस्टर हो, ताकि घोड़ा-खच्चर को भी पर्याप्त आराम मिल सके। आयुक्त गढ़वाल ने पशुपालन विभाग को पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक वैक्सीनेशन करने तथा आवारा पशुधन पर लगाम लगाने के लिए उचित कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने, पेजयल, शौचालय, विद्युत उपलब्धता और बच्चों के सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डॉ. धीरेंद्र बनकोटी, अपर निदेशक कृषि डॉ. परमाराम, अपर निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक कुमार, अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा वीएस रावत, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. रतन कुमार, उप निदेशक रेशम प्रदीप कुमार, मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी शिल्पा भाटिया सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रेशम, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, ग्राम्य विकास आदि के अधिनस्थ अधिकारी, कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!