टीबी. उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की निक्षय वैन और वी-डॉट की शुरुआत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षय रोग उन्मूलन हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद में वी-डॉट और निक्षय वाहन की शुरुआत की गयी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा इसकी शुरुआत विश्व टीबी दिवस पर कर दी गयी है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य का पहला जनपद है जहां से टीबी उन्मूलन हेतु इस तरह के प्रयास की शुरुआत की गयी है। कहा कि वी डॉट के माध्यम से टीबी रोगियों को आशाओं द्वारा खिलाई जाने वाली दवाइयों एवं रोगियों के स्वास्थ्य की जिला स्तर पर स्वयं विभागीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही विभाग द्वारा संचालित निक्षय वाहन के माध्यम से रोटेशन के आधार पर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के संभावित टीबी मरीजों के बलगम का सैंपल जांच केन्द्रों तक लाया जाएगा, जिससे मरीजों को चिकित्सालय तक जांच हेतु नहीं आना पडे़गा। उन्होंने बताया कि जनपद में 461 नि:क्षय मित्र बनाये गये हैं जिनके द्वारा टीबी रोगियों को प्रत्येक माह पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है।