स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची रैखोली स्कूल
-बीमार चल रही छात्राओं की घर जाकर काउंसलिंग की
बागेश्वर। मास हिस्टीरिया की शिकायत के बाद राजूहा रैखोली में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह नजर बनाए हुए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोहाला के सीएचओ शुक्रवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को विटामिन समेत आयरन व कैल्सियम की गोलियां दी। तीन दिन से बीमार चल रही छात्राओं की घर जाकर काउंसलिंग की। इन छात्राओं को रविवार तक के लिए अवकाश दिया गया है। मालूम हो कि तीन दिन पहले राजूहा रैखोली में कई छात्राएं अजीबो-गरीब हरकत करने लगीं। चीखना चिल्लाने से स्कूल में तैनात शिक्षक परेशान हो गए। उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकारी बच्चों के अभिभावकों को दी। उसके बाद उच्चाधिकारियों को दी। मामले का संज्ञान डीएम रीना जोशी ने लिया। गुरुवार को एसडीएम, शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों से बात की। बीमार छह छात्राओं को रविवार तक के लिए टुट्टी दे दी। तीन दिन तक मेडिकल की टीम स्कूल में रहेगी यह निर्देश एसडीएम ने दिए थे। शुक्रवार को पीएचएस बोहाला के सीएचओ ओम प्रकाश शर्मा दवा लेकर स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल में पहुंची सभी छात्राओं को दवा दी और काउंसलिंग की। इसके बाद घर में रह रही बीमार छात्राओं को देखा और दवा दी। उन्होंने बताया कि चौथे दिन किसी भी छात्रा ने कोई हरकत नहीं की। इधर डिप्टी सीएमओ ड़ हरीश पोखरिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन तक स्कूल में रहेगी। इधर ग्रामीणों ने स्कूल में पूजा आदि करने का भी कार्यक्रम तय किया है। जल्द वह वहां पूजा कराएंगे। उन्हें पूरे मामले में प्रेत बाधा लग रही है।