स्वास्थ्य मंत्री ने किया जीनोम सिक्वेन्स लैब का उदघाटन

Spread the love

 

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में जीनोम सिक्वेन्स लैब का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि शोध संस्थान को अपने कार्यों की गुणवत्ता को और बेहतर कर देश के लिए बेहतर चिकित्सक निर्माण में अपना प्रभावी योगदान देना होगा।
काबीना मंत्री के साथ निदेशक मेडिकल शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य वीरचन्द्र सिंह मेडिकल कॉलेज डॉ. सीएमएस रावत ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर जीनोम सिक्वेन्स लैब का उदघाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जीनोम सिक्वेन्स लैब स्थापित होने से श्रीनगर, आसपास तथा पहाड़ के दूर-दराज से चिकित्सा लाभ लेने वाले लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले जिस टैस्टिंग के सैंम्पल पुणे व दिल्ली जाते थे तथा रिपोर्ट आने में एक से डेढ़ माह का समय लग जाता था वहीं अब मात्र सप्ताह भर के अन्दर सैम्पल रिपोर्ट आने से बहुत से गंभीर बिमारियों से पीड़ित रोगियों को त्वरित चिकित्सा लाभ मिलने से उनकी जान बचाई जा सकेगी, अब गोल्डन ऑवर में भी अधिक से अधिक रोगियों की जान बच पायेगी। माइक्रो बायोलॉजी विभाग से डॉ. पूजा शर्मा ने कहा कि जीनोम सिक्वेन्स लैबोरेटरी में कैंसर रोग, आनुवाशिंक रोग तथा अन्य रोगों की सैम्पलिंग संभव हो जायेगी। उन्होंंने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग लैबोरेटरी में दो प्रकार की जांचें संपूर्ण जिनोम सिक्वेंसिंग तथा सेंगर जिनोम सिक्वेंसिंग होती है। कहा कि लैबोरेटरी मशीन की लागत लगभग तीन करोड़ रूपये है तथा शोध संस्थान की यह लैब देशभर की नेटवर्क की 69 लैबोरेटरी में शामिल हो गयी है। इस दौरान माइक्रो बायोलौजी प्रमुख विनिता रावत, डॉ. निधि नेगी सहित संबन्धित अन्य चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित थे।x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *