मोरी के देवती गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

Spread the love

उत्तरकाशी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मोरी प्रखंड के सुदूरवर्ती देवती गांव में जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई सड़क मार्ग सरास के किमी 10 से देवती देवन तपस्थली तक गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग प्रमुखता से रखी। इस पर अधिकारी ने बताया कि केंद्र से फारेस्ट क्लियरेंस को लेकर आपत्ति लगी है। जिसका निस्तारण पीडब्ल्यूडी व वन विभाग द्वारा किया जाना है। लेकिन आपत्ति का निस्तारण वर्तमान तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों द्वारा शीघ्र ही वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई की मांग की। ताकि गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड,सिंचाई नहर, पैदल मार्ग,सार्वजनिक शौचालय निर्मित कराने की भी मांग रखी गई। साथ ही शिशुओं के टीकाकरण को लेकर महीने में एक बार एएनएम को गांव में भेजे जाने की भी मांग रखी गई। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि चौपाल में जो भी समस्या ग्रामीणों द्वारा उजागर की गई है,उन सभी का समाधान को रिपोर्ट तैयार कर नोडल अधिकारी को सौंपी जाएगी। चौपाल में पूर्व ग्राम प्रधान जनक सिंह रावत, उमेश, गीता देवी, रमेशी, संतोषी, टीकम, बबलू, जगदीश, सैन सिंह, चरणदास, विक्रम सजवाण, साहिल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *