दिल टूट गया तो बीजेपी में आ गए’, दिल्ली में आप को लगा करारा झटका
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को हाल ही में उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब अरविंदर सिंह लवली ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को भी तगड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के कई नेता रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेद्र सचदेवा की मौजूदगी में नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इन नेताओं का दिल टूट गया था।आपको बता दें कि अब तक आम आदमी पार्टी में बड़े चेहरे माने जा रहे दिनेश प्रताप सिंह, प्रवीण राणा, विनोद मुदगल, राजीव यादव और मुकेश सिन्हा जैसे दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। दिनेश प्रताप सिंह आप में हरियाणा के सह प्रभारी तथा गुजरात और मध्य प्रदेश के ऑबजर्वर थे। वो दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे। लेकिन इस बीच वो अब बीजेपी के साथ चले गए हैं।इस मौके पर मीडिया से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह, प्रवीण राणा, विनोद मुदगल, राजीव यादव और मुकेश सिन्हा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसकी वजह यह है कि उन्हें आप पर काफी भरोसा था लेकिन पार्टी ने टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ गठबंधन कर लिया और फिर उनका दिल टूट गया था। यह दिल्ली में आप के सभी कार्यकर्ताओं की कहानी है। यह तब हुआ जब टुकड़े-टुकड़े सोच वाले कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया गया।