टिहरी में लोगों के लिए मुसीबत बनी भारी बारिश
नई टिहरी। बुधवार सुबह हुई भारी बारिश लोगों के लिये मुसीबत बन गई, बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने से सड़के बाधित हो गई। और कई जगहों पर पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना। बारिश के चलते स्कूली बच्चें भी स्कूल नहीं जा सके। घनसाली क्षेत्र में मानसून सीजन की पहली बरसात से घनसाली नगर पंचायत के कई वार्डों में जल भराव के कारण बरसात का पानी और मलबा घरों और दुकानों में घुसने से लोगों में अफरा तफरी मची रही। बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। मूसलाधार बारिश से वार्ड संख्या तीन के मुख्य बाजार में पहाड़ी से पानी के साथ आया मलबा दुकानों में जा घुसा। वार्ड संख्या छह और सात सेमली में नालियों की निकासी न होने से सड़के तालाब में तब्दील हो गई, और बरसात का पानी घरों में जा घुस गया। घनसाली-मयाली यात्रा मार्ग पर बुरांस होटल के पास कुटमन पुल के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने से पुल को काफी नुकसान पहुंचा है,जिसके चलते सड़क मार्ग भी अवरुद्घ रहा। बारिश के कारण बालगंगा, भिलंगना और नैलचामी नदियों का जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे रह रहे लोगों भी भयभीत हो गये। उधर जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह छह बजे भारी बारिश शुरु हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली इस दौरान लोगों को आवाजाही पूरी तहर से बाधित रही। उधर डोबरा-चांठी-चंबा सड़क मार्ग पर भारी मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्घ हो गया। जिसके कारण सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई।